संवाददाता, अप्रैल 9 -- यूपी के फतेहपुर के तिहरे हत्याकांड को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उसको देखते हुए पुलिस का मानना है कि यह वारदात अचानक उपजे गुस्से का नतीजा नहीं है। इसके पीछे पूरी सोची-समझी साजिश रही। मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर लेकर गुजरा पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह का बेटा पीयूष पहले घर के बाहर झाडू लगा रहे किसान नेता विनोद सिंह उर्फ पप्‍पू सिंह से विवाद कर उन्हें उकसाता है। इसके बाद वहां से चल देता है। इसी बीच विनोद अपने बेटे और भाई को लेकर बाइक से उसका पीछा करते हैं। इस बीच पीयूष अपने पिता को सूचना दे देता है। इसी आधार पर मुन्नू सिंह दो बेटों विपुल, भूपेंद्र और गांव के ही सज्जन, राहुल पाठक और अन्य लोगों के साथ अखरी से करीब एक किलोमीटर पहले रमेश सिंह की दूध डेयरी के सामने पहुंच जाते हैं। विनोद सिंह जैसे ही पहुंचते हैं आरोपी उन पर गोली च...