भागलपुर, अप्रैल 27 -- खरीक प्रखंड के लोदीपुर गंगा दियारा पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ई. शैलेंद्र शनिवार को किसानों से बात करते हुए किसानों को पूरी तरह आश्वस्त किया कि आप निर्भीक होकर खेती करें। लत्तीपुर सीकिया धार से लोदीपुर होकर गंगा दियारा जाने के रास्ते में एक चचरी बनाकर कुछ लोग किसानों से रंगदारी वसूल रहे थे, इसकी जानकारी होने पर विधायक ने वहां भंवरा डलवा दिया और किसानों को चचरी से छुटकारा दिलवा दिया। बीते तीन दिनों से फिर किसानों को परेशान किया जाने लगा है। जिसकी सूचना खरीक थाना को दी गई है। शनिवार को किसनों के बीच पहुंचे विधायक ने एसपी से वहां पुलिस पिकेट देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...