बदायूं, अक्टूबर 12 -- किसान केसीसी खाता अगर नियमित तरीके से चलाएंगे तो उन्हें तीन प्रतिशत की ब्याज में छूट दी जाएगी। एलडीएम डॉ. रीकेश रंजन ने सभी किसानों से अपील की है कि वह अपना केसीसी खाता नियमित तरीके से चलाएं और छूट का लाभ उठायें। बैंकों की ओर से किसानों के लिए उनकी भूमि पर केसीसी की सुविधा दी गई है। किसान केसीसी बनवाकर कम ब्याज पर बैंक से लोन ले सकते हैं। वैसे केसीसी पर सात प्रतिशत का ब्याज लागू होता है, लेकिन किसान अगर इसे नियमित तरीके से संचालित करते हैं तो तीन प्रतिशत की सरकार की ओर से ब्याज में छूट दी जाएगी और किसान के लिए वर्ष में चार प्रतिशत ही ब्याज देना पड़ेगा। किसान के लिए चार प्रतिशत ब्याज देने के लिए एक साल में खाते से जितनी रकम निकाली है उतनी रकम खाते में जमा करनी है और इसके साथ ही ब्याज भी पूरा जमा करना है। एलडीएम डॉ. री...