मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में चल रहे किसान निबंधन की प्रक्रिया में इंटरनेट और सर्वर के डाउन रहने से बाधा आ रही है। इस कारण चार दिन से चल रहे विशेष किसान निबंधन अभियान में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। इससे कई बार किसानों को बिना ईकेवाईसी और निबंधन कराए ही लौटना पड़ जा रहा है। तीन दिन में हजारों किसान इंटरनेट सही तरीके से काम नहीं करने या फिर सर्वर ब्रेक डाउन होने से लौट गए। यही कारण कारण है कि अब तक जिले में किसान निबंधन का काम महज 13 प्रतिशत तक ही हो पाया है। इसी गति से काम होते रहने के कारण निर्धारित 21 जनवरी तक सभी लाभुक किसानों का निबंधन पूरा होता संभव नहीं दिख रहा है। शनिवार और रविवार को खरहर प्राथमिक विद्यालय में चल रहे शिविर में पहुंचे खरहर के विजय झा और मझौलिया के परमेश्वर भगत ने बताया कि सर्वर ...