नवादा, जनवरी 21 -- नवादा। राजेश मंझवेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों के सत्यापन की प्रक्रिया अब फार्मर रजिस्ट्री यानी एफआर के माध्यम से तेज कर दी गई है। जिले से मंगलवार को प्राप्त ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नवादा जिले में कुल लाभार्थियों के सापेक्ष एफआर की स्थिति मिली-जुली रही है। जहां कुछ प्रखंडों ने 30 प्रतिशत से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं कौआकोल और पकरीबरावां जैसे बड़े प्रखंड अभी भी सूची में सबसे नीचे बने हुए हैं। जिला कृषि कार्यालय से मिली ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नवादा जिले में कुल 1,86,174 पंजीकृत किसान हैं। 19वीं किस्त के अनुसार इनमें से 1,68,258 सक्रिय लाभार्थी हैं, जबकि 17,916 इनएक्टिव श्रेणी में हैं। अब तक जिले के कुल 36,172 किसानों का एफआर के माध्यम से पंजीकरण किया जा चुका है। जिले का कु...