गया, अगस्त 1 -- किसान निधि सम्मान योजना समारोह में गया जी से करीब 315 किसान शामिल होंगे। शनिवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित किसान निधि सम्मान योजना समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। साथ ही बिहार सररकर के डिप्टी सीएम सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल रहेंगे। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए जिले से चयनित 315 किसानों को पटना भेजा जा रहा है। साथ ही गया जी से अनुमंडल कृषि अधिकारी, तकनीकी प्रबन्धक व सहायक तकनीकी प्रबन्धक भी समारोह में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...