हाजीपुर, फरवरी 22 -- हाजीपुर। नि.सं. लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने वैशाली जिले में तीसरा बड़ा इंडस्ट्रियल के लिए भूमि और राशि की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया और बधाई दी। शुक्रवार को सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अशरफ अंसारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान वैशाली के विकास के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थे, जो अब धरातल पर उतरा है। 1243 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। यह प्रोजेक्ट आमस-दरभंग सिक्स लेन के किनारे जंदाहा, महुआ और राजापाकर अंचल क्षेत्र में बनेगा। नये इंडस्ट्रियल पार्क बन जाने से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ वैशाली जिले में रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने बताया कि 24 फरवर...