इटावा औरैया, अगस्त 11 -- इटावा, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन की 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में यूनियन की तहसील कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर विचार किया गया और जिम्मेदारियां सौंपी गई। इसमें पदाधिकारियों को अपनी-अपनी न्याय पंचायत से ट्रैक्टर, मोटर साइकिल, फोर व्हीलर और साइकिल के माध्यम से अधिक संख्या मेंकिसानों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। यात्रा के सफल संचालन की जिम्मेदारी तहसील महासचिव मुन्नेश सिंह को दी गई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुनील यादव, जिला महासचिव चंद्रदीप, तहसील अध्यक्ष रामौतार सिंह, तहसील उपाध्यक्ष मनोज कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष पवन कुमार व प्रमवीर सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...