कौशाम्बी, अगस्त 4 -- तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग राज्य सहायतित नि:शुल्क तिलहन बीज मिनी किट का वितरण कर रहा है। इसके अन्तर्गत लाही (तोरिया) की फसल का दो किलो ग्राम बीज नि:शुल्क दिया जा रहा है। बीज लेने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों को ऑनलाइन आवेदन 15 अगस्त तक करना होगा। एक कृषक को केवल एक मिनी किट दी जाएगी। चयनित कृषकों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज दिया जाएगा। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी संतराम ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...