नवादा, जून 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में इस खरीफ सीजन में श्री अन्न अर्थात मोटे अनाज की खेती नगण्य रह जाने की संभावना बन रही है। मोटे अनाज यानी मिलेट्स की खेती में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधी रुचि दिखा रहे हैं, लेकिन कृषि विभाग के जोर के बावजूद किसान ही इस तरफ से निराश हो चुके हैं। ऐसा भी नहीं है कि इस खेती में मुनाफा नहीं है, लेकिन फसलों को बेचने का कोई बाजार ही उपलब्ध नहीं है, जिसको लेकर किसानों की अरुचि सामने आ रही है। इस वजह से कृषि विभाग ने विभिन्न फसलों पर मिलने वाले 50 से लेकर 100 प्रतिशद तक अनुदान देना बंद कर दिया। बतादें कि गत वर्ष तक जिन किसानों ने मोटे अनाज की खेती में रुचि दिखाई थी, वह भी इस बार निराश दिखते हैं। जिले के किसान बाजार नहीं मिलने से इस कदर हतोत्साहित हैं कि उन्होंने इस खरीफ सीजन में असिंचि...