अमरोहा, जनवरी 28 -- जिले के किसान गन्ने की बसंत कालीन बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं। खाद बीज का बंदोबस्त कर रहे हैं। फरवरी से लेकर अप्रैल तक गन्ने की बुवाई का कार्य चलेगा। जिले में 44 हजार हेक्टर क्षेत्रफल पर बसंत कालीन गन्ने की बुवाई की जाएगी। गन्ना विभाग द्वारा किसानों को नई प्रजातियों का बीच मुहैया कराया जाएगा। डीसीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बसंत कालीन बुवाई में गन्ना पर्यवेक्षक गांवों में जाकर किसानों को गन्ना प्रजाति सीओ 0238 के बारे में जानकारी दें। बताएं कि इस प्रजाति में रेड रॉट रोग के आने से बुवाई न करें। इसके विकल्प में अन्य नवीनतम प्रजातियां सीओएस 13235, सीओएलके 14201, सीओ 15023, 0118, 98014 की प्लांटिंग कराएं। उन्होंने बताया कि गन्ने की सहफसली खेती के प्रति किसानों को जागरूक किया जा रहा है। किसानों की समस्याओं का समाधान कर...