कुशीनगर, जुलाई 12 -- कुशीनगर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. मेनका सिंह ने बताया कि धान की रोपाई के बाद खरपतवार एक मुख्य समस्या होती है। इसके नियंत्रण के लिए रासायनिक विधियों का प्रयोग तुलनात्मक दृष्टि से कम खर्चीला होता है। रोपाई के बाद दो से तीन दिन के अन्दर दो इन्च भरे पानी में ब्यूटाक्लोर 50 प्रतिशत ईसी 1.6 लीटर अथवा प्रिटेलाक्लोर 50 प्रतिशत इसी की 400 से 600 मिलीलीटर को 100 से 120 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। यदि इस रसायन के स्प्रे के बाद भी खरपतवार का नियत्रण नहीं होता है, तो रोपाई के 15 से 20 दिन बाद विस्पायरीबैक सोडियम 10 प्रतिशत एससी की 80 से 100 ग्राम मात्रा को 120 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में खैरा, सफेदा एवं झोंका रोग से प्रभावित होने की सम्...