लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत जिले के 142 आवेदनों में 171 लाभार्थियों को छह करोड़ 82 लाख 20 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। यह धनराशि लाभार्थियों के बैंक खातों में भेज दी गई है। किसान की अचानक मौत होने पर पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता परिवार को दी जाती है वहीं हादसे आदि में दिव्यांग होने पर ढाई लाख रुपए की मदद सरकार से दी जाती है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 142 आवेदन तहसीलों से आए। इन आवेदनों की जांच की गई। जांच व सत्यापन में दावे सही मिलने के बाद खातों में धनराशि भेज दी गई है। योजना के तहत किसान की अचानक मौत होने पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। आवेदनों की जांच तहसीलों से कराई जाती है, एसडीएम की संस्तुति के बाद धनराशि भेजी जाती है। किसान की मृत्यु होने पर पांच लाख रुपए की सहायता...