झांसी, फरवरी 19 -- झांसी,संवाददाता किसान दिवस में किसानों ने समस्याओं को अधिकारियों के सामने उड़ेल दिया। किसानों ने कहा कि सिंचाई विभाग यदि खेतों तक पानी नहीं पहुंचाएगा तो फसलें बेकार हो जाएगी। वहीं किसान प्रतिनिधि बोले कि जनपद के 16 हजार से अधिक किसान ऐसे है जिनका भुगतान अब तक नहीं हो सका। जिसे जल्द कराया जाए। साथ ही किसानों ने जैविक खेती के जरिए फूल गोभी भी अधिकारी को भेंट किया। विकास भवन सभागार में किसान दिवस हुआ। आयोजन उप कृषि निदेशक महेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि किसान दिवस बेहद संवेदनशील एवं अति महत्वपूर्ण है। इसमें अधिकारियों की अनुपस्थिति एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक माह की तीसरे बुधवार को आयोजित किसान दिवस की बैठक में किसान प्रतिनिधियों को सहित विभिन्न किसानों ने उपस्थ...