अयोध्या, जुलाई 17 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के शासी निकाय की बैठक भी सम्पन्न हुई। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत जिला कृषि कार्य योजना के तहत 370.658 लाख रुपये, श्रीअन्न योजना के अंतर्गत रुपये 20.39 लाख एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के अंतर्गत रुपये 162.71350 लाख का अनुमोदन शाषी निकाय द्वारा प्रदान किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ. पी.के. कनौजिया मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...