मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किसान दिवस में पुरबालियान की चकबंदी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। किसानों ने आरोप लगाया कि दलित आबादी की खाली भूमि को चकबंदी विभाग के अधिकारियों द्वारा बेचा जा रहा है। किसानों ने चकबंदी सीओ को सस्पेंड करने की मांग की। वहीं कहा कि टूटी सड़कों के कारण कोई हादसा होता है तो इसका हर्जाना पीडब्ल्यूडी से लिया जाएगा। किसानों ने स्मार्ट मीटर और भोपा रोड पर फैक्ट्रियों द्वारा किए जा रहे प्रदूषण को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। किसान राहुल ने आरोप लगाया कि पुरबालियान गांव में दलित आबादी की भूमि को बेचा जा रहा है। जबकि डीएम ने करीब 18 बीघा भूमि पर दलितों को कब्जा दिलाने की बात कही थी। राहुल ने कहा कि यदि दलितों को भूमि पर कब्जा नहीं मिला तो एक सप्ताह बाद पुरबालियान के सभी 1400 दलित हाईवे पर ...