देवरिया, जुलाई 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। बुधवार को विकास भवन के गांधी सभागार किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में किया गया। इसमें किसानों बोले कि बिजली कटौती से वह फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की। इसमें डीएम ने कहा कि जिले में यूरिया एवं डीएपी मात्रा में उपलब्ध है। कोई विक्रेता टैगिंग व कालाबाजारी करते मिला तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगामी किसान दिवस में किसानों ने अपनी समस्याएं लिखित में लेकर आने को कहा, जिससे विभागों में भेजकर उसका त्वरित समाधान कराया जा सके। उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने पिछले किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन आख्या से कृषकों को अवगत कराया। इसमें लोरिक पुत्र मंगल एवं अन्य कृषकों ने बताया कि वह विकास खण्ड ...