जौनपुर, जून 19 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को पशुपालन, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया गया। सीडीओ ध्रुव खाड़िया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नहरों में पानी, उर्वरकों की उपलब्धता और बीज की स्थिति पर भी चर्चा की गई। सीडीओ ने कहा कि मत्स्य पालन के लिए प्रेरित किया जाए। फार्मर रजिस्ट्री के लाभ बताते हुए कहा कि जनपद के किसान अपनी किसान आईडी अनिवार्य रूप से बनवा लें क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसान ही प्राप्त कर सकेंगे। गांवों में कैंप लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बना...