पीलीभीत, जुलाई 17 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में सीडीओ राजेन्द्र कुमार श्रीवास की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कृषकों और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। किसान दिवस में वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्र एवं पीएम कुसुम (सोलर) के लाभ के बारे में कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गई। भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा ने चकबन्दी और राजस्व विभाग की शिकायत के लिए प्रार्थना पत्र दिया। सेवानिवृत्त शिक्षक दौलत सिंह ग्राम नवाध श्यामपुर तहसील अमरिया ने चकरोड पर धान की पौध व यूकेलिप्टस की पौध को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। आरती पत्नी शिशुपाल ग्राम अमरगंज ब्लाॅक ललौरीखेडा ने राशन कार्ड में यूनिट सबमिट कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। रामेश्वर दयाल पुत्र कढेरा...