बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- बुलंदशहर। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किसान दिवस में भाकियू पदाधिकारियों ने डीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में नकली कीटनाशक दवाईयां बिक रही हैं और किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए। बुधवार को किसान दिवस में भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में काफी किसान संख्या में किसान पहुंचे और उन्होंने अफसरों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को समय से बिजली नहीं मिल रही है। देहात क्षेत्रों में बिजली की अंधाधुंध कटौती हो रही है। आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में बिक रही नकली कीटनाशक बिक रहा है किसानों को इससे मुक्ति...