जौनपुर, जनवरी 22 -- जौनपुर, संवाददाता। बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के चुनाव में दूसरे दिन 2941 मतदाता अधिवक्ताओं ने मतदान किया। पहले दिन 1619 मत पड़े थे। दूसरे दिन अधिवक्ताओं ने जमकर मतदान किया। कुल मतदाता 5734 हैं। दोनों दिन मिलाकर कुल 4560 मत पड़े। वोट का प्रतिशत 79.5 रहा। दीवानी न्यायालय की नई बिल्डिंग में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन मतजान करने वाले अधिवक्ताओं की भीड़ अधिक रही। वकीलों की लंबी कतारें लगी थीं। सीनियर अधिवक्ताओं और महिला अधिवक्ताओं के लिए सुविधा की दृष्टि से दूसरी कतार लगाई गई थी। मतदाता वकीलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 95 बूथ बनाए गए। संख्या बढ़ने पर बूथ बढ़ाए जाने की तैयारी पहले से की गई थी। चुनाव के दौरान पुलिस फोर्स तैनात रही। कलेक्ट्रेट और तहसीलों के भी अधिवक्ता मतदान में हि...