हापुड़, दिसम्बर 17 -- जिला मुख्यालय के सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों की सबसे ज्यादा शिकायत की। किसानों ने समस्याओं के समय से समाधान नहीं होने की जानकारी दी। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसान दिवस में ऊर्जा निगम के अधिकारी हर-हाल में मौजूद रहे। जो अधिकारी नहीं आएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बुधवार को किसान दिवस में किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने का मुद्दा छाया रहा। किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारी जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को सूचना गलत देने का काम करते हैं। जबकि हकीकत कुछ और होती है। बार-बार किसान दिवस में मांग उठाए जाने के बावजूद किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। सबस...