आगरा, दिसम्बर 15 -- सोरों के गांव हिमायूंपुर में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में कृषि अधिकारियों ने किसानों को उर्वरक व कीटनाशक के फसल में प्रयोग की जानकादी देकर जागरूक किया। किसान दिवस की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मनोज शर्मा ने की। सोमवार को किसान दिवस कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने किसानों को नैनो यूरिया के लाभ, जैव उर्वरकों की उपयोगिता के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। किसानों से उर्वरकों के संतुलित प्रयोग के लिए नैनो उर्वरक एवं उर्वरकों को बढ़ा देने पर जोर दिया। जिससे फसल की अधिक पैदावार मिले और मृदा व पर्यावरण के स्वास्थ्य में सुधार हो। किसान दिवस कार्यक्रम में गोष्ठी के बाद आलू की फसल में नैनो डीएपी के प्रदर्शन प्रक्षेत्र का किसानों को भ्रमण करवाया गया। इफको के उप महाप्रबंधक, एसके सिंह, शिवम बिश्नोई, इफको के जिल...