आगरा, अक्टूबर 15 -- किसान दिवस में बुधवार को सीडीओ प्रतिभा सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने एक्सईएन सिंचाई, मंडी सचिव सहित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसान दिवस अधिकारियों की प्राथमिकता है। यहां आने वाली प्रत्येक शिकायत को रजिस्टर में दर्ज करें। प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। यहां किसानों ने डीएपी, नहरों की सफाई सहित कई मांगें उनके सामने रखीं। बता दें कि किसान दिवस पिछले कई महीनों से हंगामे की भेंट चढ़ रहा था। अधिकारियों के न पहुंचने से किसान आहत थे। पिछले किसान दिवस में प्रगतिशील किसान ने अपने कपड़े तक फाड़ लिए थे। इस बुधवार को सीडीओ प्रतिभा सिंह पहुंची। यहां किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने बताया कि अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में नहरों की सफाई हो...