बांदा, अगस्त 20 -- बांदा। संवाददाता विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस आयोजित किया गया। घंटों इंतजार के बाद भी कोई अधिकारी सभागार में नहीं पहुंचा तो आक्रोशित किसान बहिष्कार कर लौट गए। भाकियू ने आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल को शिकायती पत्र सौंप देते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि अफसर किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर रुचि नहीं दिखा रहे हैं। प्रत्येक माह की तरह इस बार भी बुधवार को विकास भवन सभागार में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक किसान दिवस का आयोजन किया गया। दूरदराज गांवों से आए किसान अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद में सभागार में बैठे रहे। लेकिन एक घंटा सभागार में इंतजार करने के बाद भी कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा। दोपहर एक बजे के बाद उप निदेशक कृषि सभागार पहुंचे। अन्य विभागों के अधिकारी नदारद रहे। इससे किसानो...