उरई, नवम्बर 19 -- फोटो परिचय किसान दिवस में किसानों की समस्याएं सुनते डीएम। 19ओआरआई 18 उरई। संवाददाता डीएम राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें किसानों ने बदहाल बिजली आपूर्ति से लेकर फासलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति न मिलने का मुद्दा उठाया। डीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस में किसान संघ के जिलाध्यक्ष अरुण सक्सेना ने बदहाल बिजली आपूर्ति से बाधित हो रही सिंचाई एवं फसलों में बारिश से हुए नुकसान का क्लेम मिलने में देरी का मुद्दा उठाया। इसके अलावा खाद मिलने में परेशानी से लेकर अन्य समस्याएं भी प्रमुखता से उठाई गईं। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस म...