अमरोहा, जनवरी 22 -- अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। गन्ना मूल्य संग छुट्टा पशुओं का मुद्दा छाया रहा। किसानों ने बिजली, पानी, सड़क, नलकूप, गन्ना मूल्य भुगतान संबंधी अन्य शिकायतों को भी उठाया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण का निर्देश दिया। डीएम ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि बैंक संबंधी किसानों की जो भी समस्या है, उनका निराकरण उचित तरह करें। जो भी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनकी जानकारी किसानों को मिले व योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। कहा शासन की मंशा है कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ किसानों को मिलें। दिवस में दर्ज शिकायतों के पारदर्...