मेरठ, नवम्बर 20 -- मेरठ। विकास भवन सभागार में हुए किसान दिवस में गन्ना बकाया भुगतान निर्धारित समय के अंदर कराने और गन्ना ढुलाई भाड़ा बढ़ाने का मुद्दा गूंजा। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह के किसान दिवस में नहीं पहुंचने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई और अगले सप्ताह जिला मुख्यालय का घेराव करने का ऐलान किया। सीडीओ नुपूर गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुए किसान दिवस में भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने पहले की भांति किसान दिवस को दोपहर 12 बजे करने की मांग की ताकि किसान खेतों से काम करने के बाद किसान दिवस में भाग ले सकें। सीडीओ ने किसान दिवस का समय 12 बजे कर दिया। किसानों ने कहा कि सहकारी समितियों को 4 फीसदी अतिरिक्त ब्याज लेने और सब्सिडी के रूप में किसानों के खाते में भेजने का आश्वासन दिया था, लेकिन किसी भी किसान के खाते में नहीं पहुंचे। इस ...