शामली, नवम्बर 20 -- शामली। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम ने बारी-बारी से किसानों की समस्याऐं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। किसानों ने यमुना नहर पटरी की सफाई, गन्ना भुगतान तथा गन्ना ट्रांस्पोर्टेशन का बढावा हुआ किराया वापस कराये जाने की मांग की। बुधवार को आयोजित किसान दिवस में उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने पिछले किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान किसान दिवस में विभिन्न गांवों से आए किसानों ने अपनी समस्याऐं रखी। जिसमें गांव नाला निवासी सुनील पंवार ने यमुना नहर की पटरी पर उगी खरपतवार की सफाई कराने और नाला गांव की खराब सड़क की मरम...