लखीमपुरखीरी, जनवरी 22 -- लखीमपुर। विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने धान खरीद व्यवस्था पर सवाल उठाए। किसानों ने आरोप लगाया कि उनका धान नहीं खरीदा गया। परेशान किसानों ने बैठक की कार्रवाई में इस मुद्दे को शामिल करने की मांग की। इसके अलावा किसानों ने आरोप लगाया कि बुवाई के समय बीज नहीं मिल पाता है इससे बुवाई पिछड़ जाती है। किसानों ने अफसरों से यह भी पूछा कि जिले में साठा धान पर प्रतिबंध है या साठा धान लगाया जा सकता है। विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों की संख्या काफी कम दिखी। अध्यक्षता परियोजना निदेशक एसएन चौरसिया ने की जबकि संचालन उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने किया। किसान दिवस का जो समय निर्धारित किया गया था उस समय सभागार में एक बैठक चल रही थी इसलिए बैठक समाप्त होने के बाद किसान दिवस की शुरुआत हुई। इस बीच क...