बरेली, अक्टूबर 25 -- बरेली। किसान दिवस का आयोजन शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में हुआ। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने डीएम और एसएसपी के सामने अपनी समस्याएं रखीं। किसानों कहा विभागीय अधिकारी और कर्मचारी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते। योजनाओं का लाभ छोटे किसानों को नहीं मिल पाता। किसानों ने अधिकारियों पर कमीशनखोरी और मनमानी के भी आरोप लगाये। किसानों ने डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य के सामने समस्याओं को रखा। कहा, फसलों का उचित दाम नहीं मिलता है। लागत निकलना मुश्किल है। चीनी मिलें गन्ना लेकर समय पर भुगतान नहीं करती हैं। अगर समय पर भुगतान मिले तो आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकारी योजनाओं के लिए ऐसे नियम बना दिये गये हैं, जिनको छोटे किसान पूरा नहीं कर पाते हैं। इससे योजनाओं से वंचित रह जा...