रामपुर, अगस्त 21 -- किसान दिवस में अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर किसानों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। साथ ही किसानों ने किसान दिवस के वहिष्कार की भी चेतावनी दी। भाकियू टिकैत के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने बताया किसानों की किसान दिवस में समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी मौजूद नहीं थे। जिसको लेकर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रदेश महासचिव ने किसानों को शांत कर अपनी समस्याएं रखने की बात कही। किसानों ने बिजली,सिंचाई और खाद की कमी समेत कई समस्याओं अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...