पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रोशनी यादव की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न हुआ, जिसमें विभिन्न कृषकों की समस्याओं को सुना गया। किसान दिवस में वर्तमान में एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत चल रही फार्मर रजिस्ट्री के लाभ के बारे में कृषकों को बताया गया। कृषकों से अपेक्षा की गई अधिक से अधिक किसान भाई जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से शीघ्र फार्मर रजिस्ट्री करा लें। भारतीय किसान यूनियन के गुरदीप सिंह ने अवगत कराया कि जो किसान जंगल के किनारे गन्ना की खेती कर रहे है। उन किसानों की गन्ना पर्ची पहले भेजी जाये और छोटे किसान जिनके पास लगभग एक एकड़ क्षेत्रफल में ही गन्ना करते है। उन किसानों की गन्ना पर्ची भी पहले भेजी जाये। निगोही ब्रान्च की नहर माला जंगल से होकर गुजरती है। उसकी सिल्ट सफाई काफी दिनों से नहीं हुई है, ...