चंदौली, जुलाई 24 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित किया गया। इसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं विभिन्न योजनाओं एवं वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करने के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान डीएम ने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। चेताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान शासन के मंशा के अनुसार किया जाए। अधिकारी किसानों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर किसानों ने धान की खेती के लिए पानी की मांग उठाई। साथ ही नहरों एवं माइनरों में टेल तक पर्याप्त पानी, लो वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या, पर्याप्त मात्रा में समितियों पर उर्वरकों ...