अमरोहा, अप्रैल 17 -- डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने बिजली, पानी, सड़क, नलकूप, गन्ना मूल्य भुगतान, नमामि गंगे समेत अन्य शिकायतों को उठाया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। किसानों ने बताया कि छुट्टा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, निजात दिलाई जाए। आरोप लगाया कि गोल्ड क्रेडिट कार्ड पर बैक नौ प्रतिशत चार्ज वसूल रहे हैं। डीएम ने लीड बैंक मैनेजर को बैंक संबंधी किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने का निर्देश दिया। कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ किसानों को दिलाया जाए। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि गन्ना मूल्य भुगतान समय से किया जाए। विद्युत ट्रांसफर खराब होने, बिजली तार टूटने व जर्जर खंभों को दुरु...