रामपुर, जून 19 -- रामपुर। जिला विकास अधिकारी डीएन तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें किसानों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने बताईं। किसानों ने बताया कि शाहबाद की राणा चीनी मिल ने अभी तक गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया है। मिल को बंद हुए तीन माह से अधिक हो चुके हैं। इसके बाद भी किसान बकाया भुगतान के लिए चक्कर काट रहे हैं। किसानों ने नलकूप, सड़क व नाला निर्माण और अवैध रूप से जमीनों पर हो रहे कब्जों की शिकायत अधिकारियों के सामने की। किसान दिवस में उद्यान विभाग द्वारा सिंचाई करने की ड्रिप प्रणाली के बारे में, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी बैंक में लोन की ब्याज दरों के बारे में जानकारी दी गई। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने किसानों को जानकारी दे...