बागपत, सितम्बर 3 -- विकास भवन में मंगलवार को हुई किसान बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर भाकियू पदाधिकारियों व किसानों का गुस्सा फूट गया। उन्होंने हंगामा करते हुए एनएचएआई के अधिकारियों को बुलाने की मांग की, साथ ही अधिकारियों पर किसानों की समस्याओं का समाधान न करने का आरोप लगाया। चेतावनी दी कि भाकियू जिले में एनएचएआई के सभी कार्यों को बंद कराने का काम करेगी और 17 सितंबर को होने वाली किसान बैठक में अगर एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित नहीं हुए, तो बहिष्कान किया जाएगा। किसान बैठकों में हर बार एनएचएआई से संबंधित समस्याओं को लेकर हंगामा किया जाता है और अधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं। पिछले किसान दिवस में भाकियू ने बहिष्कार कर दिया था और विकास भवन में धरना दिया था, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी उसके बाद भी उपस्थित नहीं हुए। मंगलवार को विकास...