गाज़ियाबाद, अगस्त 27 -- गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने किसान दिवस में शिकायत लेकर आये किसानों से उनकी समस्या पर चर्चा की साथ ही संबंधित अधिकारियों को समय से शिकायतों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी अधिकारी किसान दिवस में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसानों की समस्याओं का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के लिए प्रत्येक किसान दिवस में अधिकारी उपिस्थित रहेंगे। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बिजेन्द्र तोमर, मनोज नागर, राजवीर सिंह, आदि किसानों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित शिकायत दी गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सिटी मजिस्ट्रेट...