बांदा, मई 27 -- बांदा। संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने सोमवार को आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। बताया कि जनपद हमीरपुर में किसान दिवस जिला मुख्यालय में न होकर ब्लाक कुरारा में आयोजित किया जाता है। इस वजह से ज्यादातर किसान वहां नहीं पहुंच पाते हैं। जिले के अधिकारियों किसी भी किसान संगठन को सूचना भी नहीं देते हैं। किसान दिवस जिला मुख्यालय में ही आयोजित कराया जाए। जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों का आज तक पुन: निर्माण नहीं कराया गया है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। नरैनी की एक खदान में नदी तट पर कहीं भी मौंरग न होने के बावजूद रात में जलधारा से प्रतिबंधित मशीनों द्वारा मौरंग निकाली जा रही है। किसानों की जमीनों पर रास्ता निकाल बलपूर्वक परिवहन किया जा रहा है। जांच...