बागपत, अगस्त 20 -- विकास भवन के सभागार में बुधवार को किसान दिवस की बैठक में भ्रष्टाचार, बकाया भुगतान नहीं होने और बिजली समस्या का समाधान न किए जाने पर किसान भड़क उठे। किसानों ने अधिकारियों पर समस्याओं का समाधान न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। साथ ही भाकियू टिकैत ने एनएचएआई के अधिकारियों के बैठक में नहीं आने पर बैठक का बहिष्कार कर दिया और विकास भवन के गेट पर धरना देकर बैठ गए। बुधवार को विकास भवन के सभागार में किसान दिवस आयोजित किया गया। किसान दिवस में सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव और उपकृषि निदेशक विभाति चतुर्वेदी ने समस्याएं सुनी। बैठक शुरू होते ही मलकपुर, भैसाना, किनौनी समेत सभी चीनी मिलों से गन्ना भुगतान कराने का मुद्दा उठाया। कहा कि हर बार किसानों को बकाया भुगतान कराने का आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन अगली बैठक तक नतीजा निकलकर न...