गुमला, दिसम्बर 23 -- गुमला, संवाददाता। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र गुमला के प्रांगण में किसान दिवस 2025 का आयोजन किया गया। मौके पर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जी राम जी योजना पर तकनीकी कार्यशाला भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 234 प्रगतिशील किसानों व ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. बृजेश पांडेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने किसानों को राष्ट्र की रीढ़ बताते हुए कहा कि जी राम जी योजना किसानों को सीधे बाजार से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। जिससे उनकी आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। तकनीकी सत्रों में डॉ. नीरज कुमार वैश्य ने मृदा स्वास्थ्य,आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग और सॉयल...