संभल, दिसम्बर 23 -- संभल। किसान दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले के 32 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा सम्मानित किए जाने वाले किसानों का चयन कर लिया गया है। यह कार्यक्रम बहजोई स्थित डीआर रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मान प्रदान किया जाएगा। बनियाखेड़ा विकास खंड के कोकावास निवासी किसान रामवीर सिंह को पराली प्रबंधन में सराहनीय कार्य करने के लिए लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस पहल से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अन्य किसानों को भी प्रेरणा मिली है। उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किसान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित करना और कृषि में नवाचार को बढ़ावा देना है। क...