हजारीबाग, जुलाई 19 -- हजारीबाग प्रतिनिधि बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग जोन की ओर से शनिवार को होटल विनायक में किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक धनंजय कुमार एवं आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार द्वारा पौधारोपण कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में ऋचा भारती, जिला विकास प्रबंधक , राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक न्यूटन तिर्की, अधिकारी पशुपालन एवं डे एवं महा प्रबंधक बैंक ऑफ़ इंडिया श्री धनंजय कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में किसानों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, डेयरी ऋण, पशुपालन सहायता, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग ऋण तथा बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंक द्वारा चयनित उत्कृष्ट किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया गया एवं स्वीकृति पत्र प्रदा...