लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। किसान दिवस पर प्रभात किरण सामाजिक संस्थान द्वारा 23 दिसंबर को परेली में विशेष किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उनके अधिकारों, आधुनिक कृषि तकनीकों और बदलते कृषि परिदृश्य के प्रति जागरूक करना है। गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञ, स्थानीय अधिकारी और क्षेत्र के प्रगतिशील किसान भाग लेंगे। मृदा स्वास्थ्य सुधार, जैविक खेती, लागत घटाकर उत्पादन बढ़ाने के उपाय, मौसम आधारित कृषि, फसल सुरक्षा तथा सरकारी योजनाओं के लाभ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही किसानों को सरकारी सब्सिडी, डिजिटल कृषि और तकनीकी नवाचारों से मिलने वाले लाभों की जानकारी भी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...