बांदा, दिसम्बर 20 -- बांदा। किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। धान खरीद केंद्रों की समस्याओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। मुख्य विकास अधिकारी अजय पांडेय ने किसानों को संबोधित करते हुये विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने, सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्राप्त करने की बात कही। जिला कृषि अधिकारी ने रबी सीजन में बीजों एवं ऊर्वरकों की उपलब्धता आदि के बारे में बताया। एआर कॉपरेटिव ने डीएपी, यूरिया ऊर्वरकों की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालन विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। प्रक्षेत्र अधीक्षक पीसीएफ एवं जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी न...