बिहारशरीफ, दिसम्बर 23 -- किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि किसानों की समस्याओं को दूर करने की उठी मांग शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को भारतीय किसान यूनियन ने किसान दिवस के रूप में मनाया। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम शेखपुरा के पटेल चौक, रेलवे गुमटी के पास किया गया। किसानों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं को दूर करने की मांग उठायी गयी। यूनियन के प्रदेश समन्वयक सुरेश प्रसाद ने कहा कि किसान दिवस, किसानों के संघर्ष और अधिकारों का प्रतीक है। उन्होंने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए सरकार से कई मांगें रखीं। इनमें बिहार में खेतिहर भूमि की चकबंदी, सिंचाई की गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्...