बलरामपुर, जनवरी 21 -- बलरामपुर संवाददाता। किसानों व कृषि से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर कृषि भवन परिसर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें किसानों ने अधीनस्थों की ओर से शिकायतों की झूठी रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर किया। कहा कि धान क्रय केंद्रों पर घटतौली हो रही है। किसानों को एक बोरी खाद तक नहीं मिल पा रही है। किसानों ने अपनी समस्याएं रखी। अधिकारियों ने समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है। किसान जितेंद्र मिश्र ने बताया कि कई गन्ना क्रय केंद्रों पर सही वजन नहीं किया जा रहा, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि यूरिया के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली की जा रही है, जबकि समितियों पर समय से खाद उपलब्ध नहीं ...