गोरखपुर, नवम्बर 17 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को किसान दिवस पर पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करेंगे। सीडीओ सभागार में डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में बुधवार की सुबह 11 बजे से किसान दिवस भी आयोजित होगा। उप कृषि निदेशक डॉ. धनंजय सिंह ने बताया कि किसान दिवस कार्यक्रम में किसान बंधुओं को कृषि विभाग एवं उसके विविध अनुभागों द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, चल रही कृषि योजनाओं, तकनीकी सहायता और अनुदान संबंधित कार्यक्रमों के बारे में कृषकों को अवगत कराया जाएगा। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही सुनवाई की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों का कहना है कि किसान दिवस का उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं से अधिकतम लाभ दिलाना और उनकी चुनौतियों का त...