भदोही, नवम्बर 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल एवं उप कृषि निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार सिंह द्वारा शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज-खाद और बिजली-पानी मुहैया कराने को निर्देशित किया गया। इस दौरान उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिले में कृषक अपना फार्मरी रजिस्ट्री जरूर कराएं। याजनाओं से लाभान्वित होने के लिए किसान विभागीय पोर्टल पर अपना पंजीयन जरूर कराएं। किसानों की समस्याओं का निस्तारण विभागीय अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जिलाध्यक्ष भाजपा दीपक मिश्र ने भी शासन की योजनाओं पर चर्चा करते हुए किसानों को लाभान्वित कराने पर बल दिए। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी ईरम, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव समेत अन...