सहारनपुर, नवम्बर 19 -- कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने अधिकारियों के समक्ष विभिन्न समस्याओं को बताया। किसानों ने डीएपी, यूरिया, विगत वर्षो का गन्ना भुगतान कराए जाने एवं गन्ना क्रय केंद्रो पर घटतौली रोकने की मांग की। डीएम मनीष बंसल के निर्देशन में नवीन सभगार में आयोजित आयोजित किसान दिवस में भाकियू अंबावत के प्रदेश प्रभारी शिवकुमार और भाकियू संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमर त्यागी ने सहकारी समिति पर डीएपी और यूरिया न मिलने एवं प्राइवेट दुकानों पर अधिक पैसे लिए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने घटतोली एवं पिछले वर्ष के गन्ना भुगतान को तुरंत कराए जाने की भी मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि गन्ना मिल के कर्मचारी के द्वारा किसानो की पर्ची पर किसान की सहमति के बिना खाद एवं दवा अपनी मर्जी से ले ली गयी है। बैठक में गांव म...